
सुशील तिवारी
दीपका थाना में पदस्थ आरक्षक की अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई निधन हो गया है । यह मामला बाकी मोगरा थाना अंतर्गत जवाली मुख्य मार्ग की है जहां पर देर रात सड़क दुर्घटना में एक पुलिस आरक्षक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और तत्काल इसकी सूचना 112 को दी गई जहां उसे कटघोरा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर ने जांच के दौरान अमृत घोषित कर दिया इसकी सूचना बाकी मोगरा थाना पुलिस को दिए जहां घटना स्थल पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे कार्यवाही शुरू की।
बताया जा रहा है कि आरक्षक भूपेंद्र कंवर दीपका थाना में पदस्थ था शुक्रवार की दिन रात वह खाना खाने के बाद नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने अपने गृह ग्राम कटघोरा से दीपका थाना बाइक से जा रहा था इस दौरान
बाकी मोगरा थाना अंतर्गत जवाली मुख्य मार्ग तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आ गया खून से लतपत सड़क पर पड़ा रहा जहां राहगीरों की नजर पड़ने पर तत्काल उसे 112 के माध्यम से अस्पताल के लिए रवाना किया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना बाकी मोगरा थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी और आगे की जांच कार्रवाई शुरू की गई।
बताया जा रहा है कि आरक्षक के के सर पर चोट आई थी जिसके चलते उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं हादसे के बाद वाहन मौके से फरार हो गया है जहां पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक की शादी हो चुकी है पत्नी और दो बच्चे का पालन पोषण कर रहा था। इस घटना के बाद परिजन जब मौके पर पहुंचे इस दौरान उनका बुरा हाल था।
इस मामले में फिलहाल बाकी मोगरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी है वही पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौपा जाएगा। वह इस घटना के बाद पुलिस परिवार में शोक की लहर है।