
सुशील तिवारी
हरदी बाजार में प्रतिष्ठित जायसवाल परिवार की बहु रेखा जायसवाल उप सरपंच बन गई है। वे समाजसेवी श्रमिक नेता रामू जायसवाल के धर्मपत्नी है ।उपसरपंच चुनाव का नतीजा आते ही हरदीबाजार क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ और समर्थकों ने सभी लोगों को मिठाइयां बांटी।
बता दे कि चुनाव में कुल 15 पंचों ने जीत दर्ज की थी, और आज हुए उपसरपंच चुनाव में रेखा जायसवाल को सर्वसम्मति से चुना गया।
रेखा जायसवाल की यह जीत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रही है। खास बात यह है कि यह नतीजा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के करीब आया है, जो महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
गांव के सभी पंचों ने उनके पक्ष में समर्थन दिखाया, जिससे यह चुनाव बिना किसी मुकाबले के संपन्न हुआ। ग्रामीणों और समर्थकों ने उनकी जीत पर खुशी जाहिर की और उनके नेतृत्व में गांव के विकास की उम्मीद जताई।
जीत के बाद रेखा जायसवाल ने सभी पंचों और जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी। गांव के वरिष्ठ नागरिकों और स्थानीय लोगों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।