@सुशील तिवारी
दीपका नगर परिषद नपा उपाध्यक्ष चुनाव में भेदभाव के आरोप सामने आए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने निर्वाचन अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मतदान के दौरान पार्षदों को अलग-अलग रंग के पेन दिए गए, जिससे चुनाव की गोपनीयता भंग हुई। यह चुनावी नियमों के विरुद्ध है और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठाता है।
दिलीप सिंह ने इस मामले को लेकर सांसद ज्योत्सना महंत को लिखित शिकायत देने की बात कही है। साथ ही, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयोग से भी शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में इस तरह की गड़बड़ियां स्वीकार्य नहीं हैं।
कांग्रेस नेताओं ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना होगा कि निर्वाचन आयोग इस शिकायत पर क्या निर्णय लेता है।