छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: समापन समारोह की शुरुआत, उप राष्ट्रपति और सीएम साय मंच पर मौजूद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव का भव्य समापन समारोह आज से शुरू हो गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंच पर मौजूद हैं। समारोह में राज्य के विकास की 25 वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव मनाया जा रहा है।
समापन कार्यक्रम के साथ ही अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। मंच पर राज्य सरकार के कई मंत्री, अधिकारी और आमंत्रित अतिथि भी उपस्थित हैं।



