शरारती तत्वों ने निजी स्कूलों में पत्थर बाजी कर की तोड़फोड़, संचालक ने पुलिस की लिखित शिकायत
गेवरा दीपका@CG NEWS TIME
दीपका थाना अंतर्गत गाँधी नगर सिरकी में दुष्यंत प्रजापति पिछले 7 वर्षो से विश्वा पब्लिक स्कुल का संचालन कर रहे है । 06 सितम्बर 2023 बुधवार को जब वे स्कुल खोलने गये तो देखा कि स्कुल परिसर में शाराब का सेवन कर ईंट पत्थर से स्कूल में तोड़फोड़ कर पथराव किया गया है प्रार्थी ने इसकी लिखित शिकायत दिपका थाना में की है | बता दे कि प्रार्थी ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि शिक्षक दिवस में स्कुल को सजाया गया जिसे शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ करने की कोशिस की है और परिसर में दारू पीकर नशे की हालत में बीड़ी सिगरेट दारू की बोतल को वही फेक दिया है । दुष्यंत प्रजापति ने पुलिस प्रशासन से लिखित शिकायत कर शरारती तत्वों को तत्काल पकड़कर क़ानूनी करने की मांग किया है |