
सुशील तिवारी
दीपका नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के तत्वावधान में भव्य प्री-होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 13 मार्च गुरुवार दोपहर 11 बजे से शाम 5 बजे तक माँ दीपेश्वरी मंदिर के सामने मातृछाया भवन में होगा।
एबीवीपी के संयोजक आयुष शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य एकता, भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देना है। होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का पर्व भी है। इस आयोजन के माध्यम से सभी युवाओं और नगरवासियों को सकारात्मकता, सद्भाव और सौहार्द का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।
समारोह के आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों से अपील की है कि इस पर्व को शांति, प्रेम और मर्यादा के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या अशोभनीय व्यवहार से बचें और सभी के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। “होली के रंग, प्रेम और भाईचारे के संग” इस विचार को अपनाते हुए कार्यक्रम में सहभागिता करें।
एबीवीपी के प्रमुख पदाधिकारी मोनू बंसल,अंकुश साहू ,आयुष साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पहले से ही तैयारी पूर्ण कर ली गई है उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल एक रंगारंग उत्सव होगा, बल्कि यह हमें संस्कार, संस्कृति और सामाजिक एकता को सहेजने का भी अवसर देगा। विद्यार्थी परिषद ने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वे सकारात्मक सोच, सामाजिक सौहार्द और अच्छे विचारों के आदान-प्रदान के साथ इस पर्व को मनाएं।