मालगाड़ी से युवक की व 25 फीट गहरी खाई में ट्रेलर गिरने से चालक की मौत
बैकुंठपुर – जिले में अलग-अलग दुर्घटना में शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना पटना थाना क्षेत्र और दूसरी खड़गवां और रतनपुर के बीच कोड़ांगी पुल की है। जहां कोयला लोड ट्रेलर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक पर जिस युवक की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, 35 वर्षीय मृतक महेंद्र नारायण सिंह उर्फ टिंकू जिला मुख्यालय के कचहरीपारा का रहना वाला था। दुर्घटना वाले दिन से पहले उसे कई बार रेलवे ट्रैक के आस-पास ग्रामीणों ने देखा था। फिलहाल अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि टिंकू ने आत्महत्या की है या मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है। दूसरी दुर्घटना में रानी अटारी से ट्रेलर कोयला लेकर चिरमिरी डोमनहिल सीएचपी की ओर जा रहा था। रतनपुर-खड़गवां मुख्यालय के बीच पड़ने वाले कोड़ांगी नाला में सुबह साढ़े 9 बजे ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 25 फीट नीचे खाई में पलट गई। इससे चालक की मौके पर मौत हो गई। 40 वर्षीय चालक महेंद्र हल्दीबाड़ी चिरमिरी का रहना वाला था। ट्रेलर पलटने से चालक के केबिन का हिस्सा पूरी तरह से दब गया। इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मोड़ के कारण हादसा
ट्रेलर के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट गहरी खाई में गिरने की बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि रानी अटारी से चिरमिरी की दूरी करीब 80 किमी है। वहां से कोयला लोडकर लाने के दौरान चालक को झपकी आ गई होगी। कोड़ांगी पुल के पास खतरनाक टर्निंग होने के कारण चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका। इसके कारण ही हादसा हो गया।