
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने 2934 प्राचार्यों की बहुप्रतीक्षित पदोन्नति प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने से विद्यालयों को योग्य, अनुभवी एवं पूर्णकालिक प्राचार्य मिलेंगे, साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षकों के ट्रांसफर भी होंगे।
ऑनलाइन काउंसलिंग से होगी पदस्थापना, माफिया नहीं चला पाएंगे खेल
सूत्रों के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है कि प्राचार्यों के ट्रांसफर और पदस्थापना के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी, ताकि किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके। ग्रेडेशन लिस्ट के अनुसार प्राचार्यों को अपनी पसंद के स्कूल चुनने का अवसर दिया जाएगा।
शिक्षा माफियाओं के दखल को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो।
शालेय शिक्षक संघ ने की जल्द काउंसलिंग की मांग
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया को जल्द पूरा कर ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की जाए।
उन्होंने बताया कि 2005 में शिक्षाकर्मी बने और 2018 में संविलियन प्राप्त करने वाले करीब 70 शिक्षक भी अब प्राचार्य बनने जा रहे हैं। यह शिक्षकों की कर्मठता और संगठन की प्रतिबद्धता का परिणाम है।
संघ के वरिष्ठ सदस्य धर्मेश शर्मा और वीरेंद्र दुबे ने स्कूल शिक्षा सचिव से मांग की है कि रिक्त पदों पर जल्द, निष्पक्ष और विवादमुक्त काउंसलिंग कराई जाए।
“पिछली गलतियों को न दोहराए विभाग” – शिक्षकों की अपील
संघ ने उम्मीद जताई कि इस बार विभाग पिछली गलतियों और गड़बड़ियों को नहीं दोहराएगा और पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरी करेगा।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन काउंसलिंग से सभी को उचित स्थान मिल सकेगा और विभाग में पारदर्शिता और शुचिता स्थापित होगी।