
सुशील तिवारी
गेवरा काली बाड़ी सेवा समिति और बंग समाज गेवरा दीपका के संयुक्त प्रयास से बसंत उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें नृत्य, गायन और पारंपरिक गीतों की झलक देखने को मिली। इसके पश्चात महिलाओं ने भी नृत्य एवं संगीत के माध्यम से बसंत के आगमन का स्वागत किया। बंग समाज की ओर से विशेष रूप से रविंद्र संगीत की अद्भुत प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उत्सव के अंत में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और इस परंपरा को हर वर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने समाज में एकता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश दिया।