सुशील तिवारी
आज 15 मार्च शनिवार की शाम 6:30 बजे, प्रगति नगर शॉपिंग परिसर के सार्वजनिक मंच पर “होली के रंग, फाग के संग” संगीतमय फाग महोत्सव का भव्य आयोजन पार्षद अविनाश यादव के पहल से पहली बार इस मंच में किया जा रहा है। इस रंगारंग संध्या में पारंपरिक फाग गीतों और सुरों की मधुर धुनें गूंजेंगी, जो होली के उल्लास को और भी खास बनाएंगी। जिसकी तैयारी आयोजन समिति द्वारा पहले से की जा रही है। कार्यक्रम में दीपका नगर के सभी गणमान्य जनों को आमंत्रित किया गया है।
इस भव्य आयोजन में नगर के कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे, जबकि अन्य संगीत प्रेमियों को भी मंच पर अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा।
पार्षद अविनाश यादव ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर फाग महोत्सव आयोजन को यादगार बनाएं।
Back to top button
error: Content is protected !!