
सुशील तिवारी
प्रगति नगर में भव्य फाग महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें संगीत, नृत्य और रंगों की अनूठी छटा देखने को मिली। इस उत्सव में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और लोकगीतों की मिठास में सराबोर हो गए।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, कांग्रेस नेता दिलीप सिंह,विशाल शुक्ला,पार्षद अरुणेश तिवारी, अविनाश कुमार यादव,भाजपा नेता महेंद्र सिंह, द्वारिका शर्मा, पोशाक दास महंत , परमेश्वर साहू, ओम प्रकाश जायसवाल,रजनीश तिवारी ,राजेश यादव समेत कई प्रतिष्ठित गणमान्य जन उपस्थित रहे । फाग गीतों की मधुर धुनों पर हर कोई नाचने और आनंद लेने को मजबूर हो गया। खासकर जब नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने भी मंच पर आकर ताल से ताल मिलाई, तो माहौल और भी रोमांचक हो गया।
यह भव्य आयोजन श्रमिक नेता विनोद यादव के मार्गदर्शन में पार्षद अविनाश यादव की पहल पर किया गया था जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में खगेश बारेठ का विशेष सहयोग रहा ।
होली के शानदार संगीतमय फाग संध्या में नगर कई फाग मंडलियों ने प्रस्तुति दिया जिसमें प्रमुख रूप से लक्ष्मण वैष्णव, सत्य प्रकाश मिश्रा, विनोद यादव, टिकेंद्र सिंह बघेल, कार्तिक श्रीवास, मधुसूदन साहू, गणेश राम साहू, घनश्याम कश्यप, चेतन दास, कृष्ण गोविंद राठौर, मृणाल राय, सुरेंद्र स्वर्णकार ,विनोद साहू, भरत जायसवाल जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। यह फाग महोत्सव न सिर्फ नगरवासियों के लिए मनोरंजन का केंद्र बना, बल्कि होली के पारंपरिक लोकगीतों और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने का भी एक शानदार जरिया साबित हुआ।
आयोजकों ने क्या कहा सुने