
रायपुर। दुर्ग राजनांदगांव बायपास मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी 23 वर्षीय रिचा कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब रिचा अपनी दोस्तों के साथ कार में यात्रा कर रही थी।
सूचना के अनुसार, दुर्घटना दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र में घटी। इस हादसे में रिचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और सड़क की स्थिति इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।
यह घटना क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गई है, और परिवार एवं मित्रों में गहरी उदासी व्याप्त है।