
कोरबा। दीपका SECL सिरकी रेलवे साइडिंग में एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने चलती मालगाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी का गार्ड ब्रेक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। यह हादसा ओपन फाटक पर हुआ, जहां सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं थे।
कैसे हुआ हादसा? –
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी जब ओपन फाटक से गुजर रही थी, तब ट्रक चालक को लगा कि ट्रेन आगे निकल जाएगी। लेकिन तेज गति के कारण ट्रक, मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे से जा टकराया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
स्थानीय लोगों में आक्रोश –
स्थानीय निवासियों का कहना है कि साइडिंग पर न तो कोई गेटमैन है और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। ओपन फाटक होने के कारण हर समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी दीपका रेलवे क्रॉसिंग पर कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे कोयला परिवहन प्रभावित होता है और आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि रेलवे साइडिंग पर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।