
रायपुर, 4 अप्रैल 2025। धमतरी जिले में पुलिस कस्टडी के दौरान युवक दुर्गेश कठोलिया की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में 6 विधायक और एक जिला अध्यक्ष शामिल हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस समिति का संयोजक गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद को बनाया है।
जांच समिति में कुंवर सिंह निषाद (संयोजक) के साथ विधायक संगीता सिन्हा, अंबिका मरकाम, दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, ओंकार साहू और जिला अध्यक्ष शरद लोहाना को सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह समिति मृतक युवक के गृहग्राम भंवरमरा जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेगी और घटना की जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी।
क्या है मामला?
राजनांदगांव के भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोलिया पर अर्जुनी थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि उसने किसानों को ऊंचे दामों पर धान खरीदने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की और फरार हो गया। जब किसानों ने पैसे की मांग की तो दुर्गेश मोबाइल बंद कर गायब हो गया।
इस पर अर्जुनी थाने में लगभग 7 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी सिलसिले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दुर्गेश की कस्टडी में मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।