पुलिस ने एक करोड़ का गांजा पकड़ा : माजदा वाहन से 500 किलो गांजा के साथ ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस को मिली सफलता

सुशील तिवारी
जिले की पुलिस ने एक माजदा वाहन से 500 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में कटघोरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।
पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। अलर्ट होकर पुलिस ने सुतर्रा रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका और गांजे की बड़ी खेप पकड़ी।
अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का शक
जांच में खुलासा हुआ कि यह एक बड़े अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़ा मामला हो सकता है, जो ओडिशा से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई करता है। पुलिस पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा कर सकती है।
इतने बड़े पैमाने पर पहली बार पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा को पकड़ा है इसके पहले दीपका पुलिस ने कुछ वर्ष पहले एक एंबुलेंस से बड़े पैमाने में लाखों का गांजा पकड़ा था।