
सुशील तिवारी
एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में खदान परिसर स्थित समानता ऑफिस के पास से पांच क्विंटल लोहे का स्क्रैप चोरी हो गया। इस घटना से प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है और सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। जबकि यहां खदानों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तनाती की गई है।
सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक डी.के. पासवान ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता धारा 303 (2)के तहत अपराध पंजीबद कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को यह चोरी हुई। सुरक्षा कर्मियों ने जब स्क्रैप की जांच की तो पाया कि पुराना रोलर, लोहे के पाइप और अन्य स्क्रैप में से करीब पांच क्विंटल सामान गायब था।
गौरतलब है कि एसईसीएल की कोयला खदानों में डीजल और स्क्रैप चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। प्रशासन इसे रोकने के प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। इस ताजा चोरी ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।