
रायपुर, 19 मार्च। छत्तीसगढ़ में प्राचार्य प्रमोशन की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशालय लोक शिक्षण (DPI) ने सभी संयुक्त संचालकों (JD) को पत्र जारी कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवर्ग (E&T) के स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों की जानकारी मांगी है।
एक सप्ताह में मांगी गई रिपोर्ट
DPI ने पत्र में स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2025 की स्थिति में खाली पदों की सही जानकारी अनिवार्य रूप से भेजी जाए। यह रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर भेजनी होगी।
संयुक्त संचालकों पर जवाबदेही
DPI ने यह भी निर्देश दिया है कि रिक्त पदों की कोई भी जानकारी छूटनी नहीं चाहिए। अगर रिपोर्ट में किसी भी तरह की गलती या अपूर्ण जानकारी पाई गई, तो इसके लिए संबंधित संयुक्त संचालक (JD) को जिम्मेदार माना जाएगा।
प्रमोशन प्रक्रिया में तेजी की उम्मीद
इस निर्देश के बाद, प्रदेश में लंबे समय से लंबित प्राचार्य प्रमोशन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। DPI के इस कदम से जल्द ही रिक्त पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकता है।