breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
रायपुर : बीआरटीएस वाहनों एवं बुकिंग कार्यालयों में सेनेटाईजर का छिड़काव शुरू
रायपुर:राज्य की जनता को कोरोना वायरस सुरक्षित रखने के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप बीआरटीएस वाहनों और बुकिंग कार्यालयों में सेनेटाईजर का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक प्रशासन ने बताया कि सभी वहनों को स्वचलित वाशिंग मशीन द्वारा अंदर एवं बाहर से नियमित रूप से सफाई किया जा रहा है। यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए शासन द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर-104 में सहायता प्राप्त करने की सूचना बीआरटीएस वाहनों में प्रदर्शित की जा रही है।