
कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
हादसे का कारण और घटनास्थल की स्थिति
कटघोरा के ग्राम लखनपुर बरभाठा में न्यू वैष्णवी राइस मिल का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक मौसम बदल गया और आंधी-बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के कारण निर्माणाधीन दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। हादसे के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन और पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से अब तक एक मजदूर का शव निकाला जा चुका है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, मलबे में और मजदूरों के दबे होने की आशंका है, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कटघोरा थाना प्रभारी नारायण तिवारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
घायलों का इलाज जारी, मलबे में और मजदूरों के दबे होने की आशंका
हादसे में घायल छह मजदूरों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मलबा पूरी तरह हटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि कोई और मजदूर उसमें दबा है या नहीं।