कबीरधाम ब्रेकिंग : पंचायत सचिवों का हड़ताल जारी, सरकार के आदेश का किया अग्निशमन

Panchayat secretaries’ strike continues, they defy government’s orders
कबीरधाम/लोहारा, 22 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव संघ के 98 सचिवों ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखते हुए शासन के आदेश का अग्निशमन किया। पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज कर दिया है और सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध जताया।
मोदी गारंटी को बताया छलावा
पंचायत सचिव संघ का कहना है कि मोदी गारंटी में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए कमेटी गठित करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हुआ। सचिवों ने आरोप लगाया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का प्रयास है।
शासकीयकरण नहीं हुआ तो बढ़ेगा आंदोलन
सचिव संघ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही पंचायत सचिवों का शासकीयकरण नहीं करती, तो आंदोलन और तेज होगा। सचिवों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो इसे प्रधानमंत्री का अपमान माना जाएगा।