पंडरिया पुलिस ने 72 घंटे में अपहृत नाबालिग को किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

पंडरिया, कबीरधाम। पंडरिया पुलिस ने 72 घंटे के भीतर एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में की गई।
घटना के बाद थाना पंडरिया में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस की विशेष टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से अपहृत बालिका को मुंगेली जिले के ग्राम भटगांव से सुरक्षित बरामद किया गया। साथ ही, आरोपी सूरज ओगर (19 वर्ष) और चंद्रप्रकाश ओगर (21 वर्ष), दोनों ग्राम भटगांव के निवासी, गिरफ्तार किए गए हैं।
बालिका ने अपने बयान में बताया कि आरोपी सूरज ओगर ने उसे ग्राम रामगढ़ से बहला-फुसलाकर भटगांव लाया था और एक मकान में रखा था। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक हुकुम माथुर, आरक्षक राजू चंद्रवंशी और महिला आरक्षक संगीता चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।