छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : शंकर नगर एक्सप्रेस-वे पर मिली लाश, मचा हड़कंप

Chhattisgarh big news: Dead body found on Shankar Nagar Expressway, commotion ensues
रायपुर। शंकर नगर एक्सप्रेस-वे के नाले में एक युवक की संदिग्ध लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है, जिसमें शव को नाले में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
मृतक की पहचान, बाइक बरामद
पुलिस ने मौके से यामाहा मोटरसाइकिल (CG 04 PF 5676) बरामद की है, जिससे जांच को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मेघराज के रूप में हुई, जो चंपारण का निवासी था। उसकी पहचान आधार कार्ड से हुई है।
FSL और डॉग स्क्वायड जुटे जांच में
मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL (फॉरेंसिक टीम) और डॉग स्क्वायड को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे की वजहों की पड़ताल कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मृतक की किसी से रंजिश थी या फिर यह कोई लूटपाट का मामला है।