छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : महिला डॉक्टर पर गंभीर आरोप

Chhattisgarh big news : Serious allegations against female doctor
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में इलाज के नाम पर खुलेआम रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में पदस्थ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना चौधरी पर नशबंदी ऑपरेशन के लिए एक महिला मरीज से 6,000 रुपये मांगने का आरोप लगा है। मरीज के सिर्फ 2,000 रुपये देने पर डॉक्टर ने और पैसे देने का दबाव बनाया। इस बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
ऑडियो में डॉक्टर का बयान – “2 हजार में धुलाई नहीं होती”
ऑडियो में डॉ. वंदना चौधरी कहती सुनी जा रही हैं कि – “2 हजार में धुलाई (गर्भपात) नहीं होती। डॉक्टर को धोखा दोगे तो नरक में जाओगे।” मरीज के परिजन ने जब बाकी पैसे नहीं दिए तो डॉक्टर रोज फोन कर दबाव बनाने लगीं। परेशान होकर मरीज के परिवार ने सिविल सर्जन से शिकायत की।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस
ऑडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने डॉ. वंदना चौधरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कलेक्टर के निर्देश पर उनके परिवार नियोजन और गर्भपात से जुड़े ऑपरेशन पर रोक लगा दी गई है।
सख्त कार्रवाई के संकेत
अधिकारियों का कहना है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस खुलासे के बाद जिला अस्पताल में अन्य डॉक्टरों के बीच भी हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के दावों के बीच इस मामले ने सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।