छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : निगम-मंडलों में जल्द होंगी नियुक्तियां, डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान

Chhattisgarh big news: Appointments will be made soon in corporations and boards, big statement by Deputy CM Arun Sao
रायपुर, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा। डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को इस संबंध में बड़ा बयान देते हुए कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द ही इन नियुक्तियों पर निर्णय लेंगे।
वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद होगा फैसला
प्रेसवार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके साथ ही जिला और मंडलों में कार्यसमितियों का गठन भी जल्द किया जाएगा।
जल संकट पर सरकार की सख्ती
राज्य में बढ़ती गर्मी और गिरते जलस्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में जल संसाधन, ऊर्जा एवं यांत्रिकी और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि गर्मी के दौरान लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े।
नए ट्यूबवेल और हैंडपंप लगेंगे
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके तहत —
– जरूरत के अनुसार नए ट्यूबवेल और हैंडपंप लगाए जाएंगे।
– तालाबों में जलभराव और निस्तारी के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी।
– बारिश की कमी से उत्पन्न जल संकट से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।
राज्य सरकार ने जल संरक्षण और पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता देने का फैसला किया है ताकि भीषण गर्मी में आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।