छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले बढ़ी रजिस्ट्री की मांग, अवकाश के बावजूद खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय

Chhattisgarh big news: Demand for registry increased before the end of financial year, registration offices will remain open despite holidays
रायपुर, 24 मार्च। प्रदेश में छुट्टियों के दौरान भी पंजीयन दफ्तर खुले रहेंगे। इस संबंध में महानिरीक्षक पंजीयन ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं।
मंगलवार को माता कर्मा जयंती के अवसर पर शासकीय अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन पंजीयन दफ्तर सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे। इसके अलावा वित्तीय वर्ष समाप्त होने में केवल सात दिन शेष हैं, जिससे शनिवार और रविवार को भी जमीनों की रजिस्ट्री के मामलों में बढ़ोतरी की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए पंजीयन कार्यालयों को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, अप्रैल से पहले संपत्ति खरीद-बिक्री के मामलों में तेजी आने के कारण यह निर्णय लिया गया है। इससे नागरिकों को रजिस्ट्री कार्यों में किसी प्रकार की असुविधा न हो और प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।