छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर लूट, 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh big news: Robbery by posing as fake income tax officer, 5 accused arrested
कोंडागांव, 25 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी इनकम टैक्स अफसर बनकर एक हार्डवेयर कारोबारी के घर में घुसे और 4.38 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। पकड़े गए आरोपियों में एक निलंबित CAF जवान भी शामिल है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
घटना 19 मार्च की है, जब आरोपियों ने पुलिस लिखी इनोवा और एसयूवी कार में बम्हनी गांव पहुंचकर खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया। उन्होंने पहले हार्डवेयर कारोबारी अजय मानिकपुरी और उनकी पत्नी तुलेश्वरी मानिकपुरी से पूछताछ की और दुकान के काउंटर में रखे 4.38 लाख रुपये जब्ती के नाम पर ले लिए। इसके बाद वे घर में घुसकर मोबाइल फोन और सीसीटीवी का डीवीआर भी निकालकर फरार हो गए।
पड़ोसी निकला मास्टरमाइंड
जांच में पता चला कि इस लूट की साजिश कारोबारी के पड़ोसी साजेंद्र बघेल ने रची थी। उसने रायपुर के निलंबित CAF जवान लेखराम सिन्हा के साथ मिलकर योजना बनाई। दोनों ने अन्य लोगों को लालच देकर इस वारदात में शामिल किया।
फर्जी पुलिस गाड़ी और तकनीकी जांच से खुलासा
आरोपियों ने बिलासपुर से किराए पर एक लग्जरी एसयूवी कार ली और उस पर “पुलिस” लिखवाकर लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और रायपुर से इनोवा कार के चालक को पकड़ा। पूछताछ में उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया।
5 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई रकम बरामद
कोंडागांव पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट की रकम के साथ वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ियां भी जब्त कर ली हैं। इस खुलासे के बाद इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।