छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : राज्य प्रशासनिक सेवा में अनुशासनहीनता पर कार्रवाई तेज, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एकतरफा भारमुक्त

Chhattisgarh big news: Action on indiscipline in state administrative service intensified, state administrative service officers relieved of their responsibilities unilaterally
रायपुर, 26 मार्च 2025। राज्य सरकार ने कई राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारियों को एकतरफा भारमुक्त कर दिया है। जनवरी में इन अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन कई अधिकारी नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहे थे। इस पर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया।
सरकार की कड़ी कार्रवाई
सरकार के इस फैसले से साफ है कि अब अधिकारियों को तबादला आदेश का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में तबादला आदेश का उल्लंघन करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है।