छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : महादेव सट्टा एप घोटाले पर CBI की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस का 27 मार्च को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

Chhattisgarh big news: CBI takes big action on Mahadev Satta App scam, Congress to hold statewide protest on March 27
रायपुर, 26 मार्च 2025। महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई (CBI) की छापेमारी के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 27 मार्च को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। कांग्रेस का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही है।
जिला स्तर पर होगा प्रदर्शन और पुतला दहन
कांग्रेस ने घोषणा की है कि कल प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान नारेबाजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इन प्रदर्शनों में शामिल होंगे।
CBI की छापेमारी से बढ़ा सियासी तनाव
महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच के तहत CBI ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर छापेमारी की। रायपुर, भिलाई समेत दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर की गई इस कार्रवाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर, आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, संजय ध्रुव और केपीएस ग्रुप के निशांत त्रिपाठी समेत कई अन्य अधिकारियों और व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा गया।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “भूपेश बघेल की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। यह लोकतंत्र पर हमला है।”
क्या है महादेव सट्टा एप घोटाला?
महादेव सट्टा एप घोटाला एक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाला है, जिसमें बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इस मामले में ईडी (ED) पहले ही कई नेताओं और कारोबारियों पर कार्रवाई कर चुकी है। अब CBI भी अपनी जांच तेज कर रही है।
सियासी घमासान तेज
इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने सीबीआई और ईडी पर भाजपा सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा का कहना है कि कानून के तहत दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।