पुलिस की बड़ी सफलता: ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक चेम्बर से 117 किलो गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

बलरामपुर: जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 117 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। बसंतपुर थाना पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर की गई इस कार्रवाई में ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक चेम्बर से गांजा बरामद किया गया। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 23 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त ट्रैक्टर जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है, उसे भी जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह गांजा उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अक्टूबर में भी चली थी गांजा तस्करों पर सख्त कार्रवाई
बलरामपुर पुलिस ने अक्टूबर माह में भी गांजा तस्करों पर शिकंजा कसा था। जिले में 125 किलो ग्राम गांजा तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अनुज कुमार को रविवार को गिरफ्तार किया गया। वह उड़ीसा से गांजा लेकर बिहार की ओर जा रहा था। 2 सितंबर को एनएच 343 पर दलधोवा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था। पुलिस ने अब इस केस में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जांच को आगे बढ़ा दिया है।



