breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
कबीरधाम : अवैध रूप से वनक्षेत्र में चराई करते भेड़, बकरी व ऊंट को वनक्षेत्र से किया बाहर, आरोपी पर लगाया जुर्माना

Kabirdham: Sheep, goat and camel grazing illegally in the forest area were thrown out of the forest area, fine imposed on the accused.
कबीरधाम। सहसपुर लोहारा अंतर्गत परिसर अकलामा कक्ष क्र. 254 संरक्षित वन (ग्राम घुघवादहरा) में गुजरात से आये भेड़-बकरी वाले अवैध रूप से वन प्रवेश कर भेड़ बकरियों को चराई करा रहे थे, जिन्हें पकड़ा गया।
मौके पर ऊंट 20 नग, भेड़ 1000 नग एवं बकरी 150 नग का जप्ती की कार्यवाही की गई। आरोपी वीभा रब्बारी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण का मामला दर्ज किया। वही, भेड़-बकरियों को वनक्षेत्र से बाहर निकाला गया।
आरोपी से मनी रसीद 10 हजार वसूल किया गया। वनक्षेत्र में भेड़-बकरियों का प्रवेश निषेध हेतु वन कर्मचारियों के द्वारा लगातार वनक्षेत्र में गश्ती कर निगरानी किया जा रहा है।