breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम ब्रेकिंग : भोरमदेव महोत्सव में हंगामा करने वालों पर पुलिस का एक्शन, 2 गिरफ्तार

Kabirdham Breaking: Police action against those creating ruckus in Bhoramdev Mahotsav, 2 arrested

कबीरधाम। भोरमदेव महोत्सव के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कबीरधाम पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कुर्सियां तोड़ने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्ष्मण मरकाम (32 वर्ष, निवासी राजमहल चौक, कवर्धा) और सुरेश यादव (22 वर्ष, निवासी सिवनी, थाना चिल्फी) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अनुविभागीय दंडाधिकारी बोड़ला के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर ली है।

ड्रोन कैमरे और सोशल मीडिया से उपद्रवियों की पहचान जारी –

कबीरधाम पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्रोन कैमरों, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और पुलिस नेटवर्क के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की चेतावनी – अगली बार सलाखों के पीछे होंगे –

कबीरधाम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को उपद्रवियों की जानकारी हो तो पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9479254954 पर तुरंत सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और सही जानकारी देने वालों को इनाम भी दिया जाएगा।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!