
@सुशील तिवारी
माता दीपेश्वरी मंदिर दीपका में आयोजित श्रीराम कथा और रुद्र चंडी महायज्ञ से पूर्व 29 मार्च को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र धारण किए हुए थीं, जो कलश लेकर भक्ति भाव से यात्रा में सम्मिलित हुईं। शोभायात्रा के आगे करमा नृत्य दल ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य प्रस्तुत करता हुआ चला, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
30 मार्च से 06 अप्रैल तक होने वाली श्रीराम कथा में बाल विदुषी प्रभु प्रिया जी (रामायणी) उज्जैन धाम प्रवचन करेंगी। कथा दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।
साथ ही 25 वें प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर श्री रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन श्री दक्षिणा मूर्ति मठ, वाराणसी के पंडित शिवपूजन पांडे महाराज के सानिध्य में किया जाएगा।
मंदिर समिति ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।