
बिलासपुर, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी के मल्हार में डीजे की तेज आवाज के कारण मकान का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में चार बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा मस्तूरी के मल्हार इलाके में हुआ, जहां एक पुराने और कमजोर मकान का छज्जा अचानक गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलाके में डीजे काफी तेज आवाज में बज रहा था, जिससे घर में वाइब्रेशन (कंपन) हुआ और छज्जा ढह गया।
घायल हुए लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस करेगी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि उसकी लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है।
डीजे से हादसों का बढ़ता खतरा
इस घटना ने डीजे के अत्यधिक तेज आवाज से होने वाले खतरों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई बार तेज ध्वनि प्रदूषण और कंपन से इमारतों को नुकसान पहुंचता है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।