
रायपुर, 1 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में आज से पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती लागू हो गई है। नई दरें प्रभावी होने के साथ राजधानी रायपुर में पेट्रोल अब 99.50 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
राज्य सरकार ने घटाया अतिरिक्त कर –
राज्य सरकार अब तक पेट्रोल और डीजल पर 24% वैट के साथ 2 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त शुल्क ले रही थी। लेकिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इस अतिरिक्त शुल्क को घटाकर 1 रुपये कर दिया गया है। इस बदलाव की अधिसूचना वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है।
राजधानी रायपुर में नई दरें –
– पुरानी कीमत – ₹100.50 प्रति लीटर
– नई कीमत – ₹99.50 प्रति लीटर
इस निर्णय से प्रदेश के वाहन चालकों को आर्थिक राहत मिलेगी और ईंधन खर्च में कमी आएगी।