
कोरबा। हसदेव नदी में आज सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दीपक राठौर के रूप में हुई, जो पिछले छह दिनों से लापता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक दीपक राठौर दीपका थाना क्षेत्र का निवासी था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई थी। आज सुबह उसकी लाश मोरगा चौकी क्षेत्र में अंबिकापुर-चोटिया NH-130 मार्ग के पुराने पुल के पास मिली। पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचना देकर जांच शुरू कर दी है।
कुछ दिन पहले हसदेव नदी के पुल पर एक लावारिस बाइक और जूता बरामद हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही थी कि युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।