अमित शाह का बड़ा मिशन : 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प, छत्तीसगढ़ दौरे पर कड़ी नजर

Amit Shah’s big mission: Vow to end Naxalism by 2026, close eye on Chhattisgarh tour
रायपुर, 02 अप्रैल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, जहां वे नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे। अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है और बार-बार माओवादियों से सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, सरकार उनका उचित पुनर्वास करेगी।
बस्तर संभाग पर विशेष फोकस –
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह इस दौरान एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे। इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 130 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें 110 से ज्यादा बस्तर संभाग में मारे गए। बीजापुर, कांकेर समेत सात जिलों में सबसे ज्यादा ऑपरेशन हुए हैं।
अमित शाह का बड़ा बयान –
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर गृहमंत्री ने कहा, “1 मार्च 2026 तक भारत नक्सलवाद मुक्त देश बन जाएगा। मोदी सरकार देश को सशक्त, समृद्ध और सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रही है। नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 रह गई है।”
नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई –
गृह मंत्रालय के अनुसार, 2025 में अब तक :
105 से अधिक नक्सली गिरफ्तार,
164 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
2024 में :
290 नक्सली मारे गए,
1,090 गिरफ्तार हुए,
881 नक्सलियों ने सरेंडर किया।
अब तक 15 शीर्ष नक्सली नेताओं को ढेर किया जा चुका है।
पिछले 10 सालों में नक्सली हिंसा में भारी गिरावट –
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2014-2024 के बीच नक्सली घटनाओं में 53% की कमी आई।
सुरक्षा बलों के हताहतों की संख्या 73% घटी, नागरिकों की हताहत संख्या में 70% की गिरावट दर्ज की गई।
2026 तक पूरी तरह खत्म होगा नक्सलवाद? –
मोदी सरकार के मुताबिक, आखिरी दौर में चल रहे ऑपरेशन अब निर्णायक साबित होंगे। छत्तीसगढ़ में शाह का दौरा बड़ी रणनीति का हिस्सा है, जहां नक्सलवाद के खात्मे की तेज होती रणनीति पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।