
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में खनिज न्यास मद में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत पर केंद्र सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है। भौमिकी और खनिकर्म विभाग ने बिलासपुर संभाग के आयुक्त को जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत के बाद की गई है।
प्रधानमंत्री को लिखा पत्र –
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में जिला खनिज संस्थान न्यास मद (DMF) की राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
खनिज मद की जांच के आदेश –
खनिज संसाधन विभाग ने बिलासपुर संभाग के आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे इस मामले की पूरी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही खनिज न्यास मद के तहत किए गए खर्चों की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है।
इन विभागों को भेजी गई शिकायत की प्रतिलिपि –
पूर्व मंत्री कंवर ने इस मामले की जानकारी भारत सरकार के खान मंत्रालय और छत्तीसगढ़ शासन के खनिज साधन विभाग को भी भेजी है।
क्या है जिला खनिज संस्थान न्यास मद (DMF)? –
जिला खनिज संस्थान न्यास मद (DMF) का गठन खनिज प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए किया गया था। लेकिन लगातार इस फंड के दुरुपयोग की शिकायतें सामने आ रही हैं।