SECL गेवरा माइंस में डीजल चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। CISF पेट्रोलिंग टीम ने छापा मारते हुए लगभग 50 लीटर डीजल बरामद किया और इस सिलसिले में छह संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। इस घटना में सर्वेश्वरी कंपनी का नाम भी सामने आया है, जिससे मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है।
सूत्रों के अनुसार CISF यूनिट टीम पेट्रोलिंग कर रहे थे, जब उन्होंने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को प्लास्टिक पाइप के जरिए डीजल निकालते हुए देखा। तुरंत कार्रवाई करते हुए, CISF ने मौके से प्लास्टिक पाउच में भरा हुआ 50 लीटर डीजल जब्त किया।
पूछताछ में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अशोक कुमार, दीपक कुमार, योगेश कुमार, रुद्रप्रताप, सुरेंद्र, और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ये सभी SECL गेवरा माइंस में मेंटेनेंस कार्यरत थे और अवैध रूप से डीजल निकाल रहे थे।
सर्वेश्वरी कंपनी की भूमिका जांच के घेरे में
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सर्वेश्वरी कंपनी से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच अब पुलिस द्वारा की जा रही है। इस समूह की भूमिका क्या रही, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक जांच में इसके तार इस अवैध गतिविधि से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। आगे समाचारों में हम इसका खुलासा करेंगे।
CISF ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और सभी संदिग्धों को दीपका थाने के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।