
कबीरधाम। जिले में एक महिला ने अपनी मां की हत्या के आरोपी मोहम्मद कासिम खान उर्फ मक्खी खान के खिलाफ निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता गायत्री धुर्वे ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए आवेदन में आरोपी पर बलात्कार, धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद, जान से मारने की धमकी और फर्जी पागलपन सर्टिफिकेट बनवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर –
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि 10 मार्च 2025 को आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसकी 52 वर्षीय लकवाग्रस्त मां को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर पुलिस जांच जारी है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण कर रहा था और उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था।
पुलिस ने की बयान बदलवाने की कोशिश –
पीड़िता ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए एएसआई उमा मैडम को हटाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उमा मैडम ने जांच के दौरान आरोपी को शराब के नशे में बताया और पीड़िता से दबाव बनाकर बयान बदलवाने की कोशिश की। इसके अलावा, महिला ने आरोपी की बहन शहरा खान पर भी अपराध में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भाई की जान को खतरा –
पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने खुद को पागल साबित करने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया है, जिसकी गहन जांच की जानी चाहिए। साथ ही, उसने पुलिस से अपने और अपने भाई की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का अनुरोध किया है।