कल 6 अप्रैल को दीपका में राम जन्मोत्सव की धूम, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

@सुशील तिवारी
6 अप्रैल को राम नवमी के पावन अवसर पर दीपका नगर में श्रीराम जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन भी किया गया है, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।
आयोजन समिति ने बताया कि शोभा यात्रा दोपहर 3:00 बजे समलाई मंदिर से प्रारंभ होकर झाबर पेट्रोल पंप तथा बिलटिकरी बसावट होते हुए बजरंग चौक दीपका में सम्पन्न होगी, जहाँ भोग प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी। शोभायात्रा मार्ग को आकर्षक झांकियों, भगवा ध्वजों और राम नाम के जयकारों से सजाया जा रहा है।
आयोजन को लेकर नगरवासियों में भारी उत्साह है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में भंडारा व भोग-प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है।
इस आयोजन में श्रीराम भक्तों की भारी भागीदारी रहने की उम्मीद है। पूरा नगर राममय माहौल में डूबेगा और शोभा यात्रा राम भक्ति, संस्कृति और एकता का अद्भुत संगम बनेगी।