छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : सेक्स सीडी केस में नया मोड़, 4 पर आरोप तय, भूपेश बघेल की बढ़ी मुश्किलें

Chhattisgarh big news: New twist in sex CD case, charges framed against 4, Bhupesh Baghel’s troubles increase
रायपुर, 5 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ की राजनीति को हिला देने वाले चर्चित सेक्स सीडी कांड में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में चार आरोपियों विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका, विजय भाटिया और विजय पांड्या के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। वहीं, इस केस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं।
सीबीआई द्वारा भूपेश बघेल के खिलाफ दायर रिवीजन याचिका पर अब कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय कर दी है। यह सुनवाई 7 मई 2025 को होगी, जिसमें कोर्ट रिकॉर्ड और पक्षों के तर्कों को सुनेगा।
कोर्ट ने पाया कि उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया साक्ष्य मौजूद हैं, जिसके आधार पर मामले की विधिवत सुनवाई शुरू करने का आदेश दिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले भी इस मामले को राजनीतिक साजिश करार देते रहे हैं। उन्होंने आरोपों को नकारते हुए कहा था कि यह उनके खिलाफ रची गई साजिश है। लेकिन सीबीआई द्वारा फिर से कानूनी मोर्चा खोलने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
वर्ष 2017 में सामने आया यह कथित सेक्स सीडी कांड उस समय का सबसे बड़ा राजनीतिक विवाद बन गया था, जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी को फंसाने के आरोप लगे थे। पहले इसकी जांच छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही थी, लेकिन बाद में इसे सीबीआई को सौंपा गया।