
बस्तर, 5 अप्रैल 2025। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर पहुंचे, जहां वे “बस्तर पंडुम महोत्सव” के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरे को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। महोत्सव में शामिल होने के साथ ही गृहमंत्री नक्सल गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों से वन टू वन मुलाकात कर उनका मनोबल भी बढ़ाएंगे।
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा दौरा –
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और केंद्रीय बलों को अलर्ट पर रखा गया है।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आईं सामने –
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत ने केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे पर ट्वीट करते हुए कहा “‘बस्तर पंडुम महोत्सव’ के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक स्वागत करता हूँ। अमित शाह के मार्गदर्शन में हम छत्तीसगढ़ की प्रगति की नई दिशा की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस मौके पर उनका आशीर्वाद हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।”
महोत्सव के साथ सुरक्षा रणनीति भी केंद्र में –
बस्तर पंडुम महोत्सव जहां एक ओर जनजातीय संस्कृति और परंपरा का उत्सव है, वहीं दूसरी ओर अमित शाह का यह दौरा नक्सल मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्य के समन्वय को भी मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।