breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम बड़ी खबर : कवर्धा में आज निकलेगी पारंपरिक खप्पर यात्रा, रात्रि में भारी वाहनों पर प्रतिबंध, प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Kabirdham big news : Traditional Khappar Yatra will be held in Kawardha today, heavy vehicles banned at night, administration issued traffic advisory

कबीरधाम, 5 अप्रैल 2025। नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर कवर्धा नगर में आज रात्रि पारंपरिक खप्पर यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में भारी जनसमूह की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यातायात को सुचारु बनाए रखने, सुरक्षा और शांति व्यवस्था हेतु कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।

ट्रैफिक प्रतिबंध इस प्रकार रहेंगे –

5 अप्रैल की रात 9:00 बजे से 6 अप्रैल सुबह 3:00 बजे तक नगर क्षेत्र में भारी वाहनों (ट्रक, डंपर, ट्रेलर आदि) का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

रात 11:00 बजे से यात्रा समाप्ति तक किसी भी दो, तीन या चार पहिया निजी अथवा सार्वजनिक वाहन का नगर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

खप्पर यात्रा मार्ग में संपूर्ण अवधि तक किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।

नागरिकों, दुकानदारों एवं वाहन चालकों से अपील की गई है कि यात्रा मार्ग में अतिक्रमण, पार्किंग या किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

खप्पर यात्रा का मार्ग (रूट चार्ट) –

मां परमेश्वरी मंदिर/ मां चंडी मंदिर
खेड़ापति चौक
दुर्गेश पांडे गली
मां दंतेश्वरी मंदिर
मिनी माता चौक
गुरु घांसी बाबा मंदिर
मां काली मंदिर
महाराणा प्रताप चौक
ऋषभ देव चौक
एकता चौक
वीर स्तंभ चौक (सिग्नल)
रानी झांसी बालोद्यान
गायत्री मंदिर
अंबेडकर चौक (मां महामाया मंदिर)
विश्राम गृह (जिम वाली गली)
वन विभाग कार्यालय
मां सतबहिनिया चौक
राजमहल चौक (मां दुर्गा-संतोषी मंदिर)
पुनः अंबेडकर चौक
जमात मंदिर गली
मां शक्ति मंदिर
मां शीतला मंदिर
कारपात्री पार्क
हटरीपारा (मां संतोषी मंदिर)
आत्मानंद गुप्ता गली – कचहरीपारा
मां दंतेवाड़ा मंदिर, कचहरी गेट
स्व. संतोष गुप्ता निवास
महबूब शाह दातार
मां गंगाई मंदिर
नीलू गुप्ता गली
स्व. वकील देवशंकर वर्मा गली
मां सिहवासिनी मंदिर
अंत में पुनः खेड़ापति मंदिर
यहां से सभी खप्पर अपने-अपने मंदिरों में विश्राम करेंगे।

प्रशासन का अनुरोध –

सभी नागरिकगण पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी से बचें।

आपात स्थिति में तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या थाना कोतवाली से संपर्क करें।

 

 

 

 

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!