आज 6 अप्रैल को राम जन्मोत्सव रामनवमी के पावन अवसर पर दीपका नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस शोभायात्रा में नगर के श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हुए। विशेष बात यह रही कि गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनूठी मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय गेवरा दीपका की ओर से श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोग एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
यह आयोजन पाली रोड दीपका स्थित अजमेरी टायर वर्कशॉप में किया गया, जिसके आयोजक मोहम्मद परवेज अली अंसारी हैं। उन्होंने शोभायात्रा में शामिल समस्त श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करते हुए अधिक से अधिक संख्या में भोग प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम स्थल में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। यह आयोजन आपसी सद्भाव, भाईचारे और सांप्रदायिक एकता का प्रतीक बना, जिससे समाज में सौहार्द का संदेश गया।
शकील अहमद समेत अन्य लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सच्चे अर्थों में भारत की साझा संस्कृति का प्रतीक बताया। ऐसे आयोजन भाईचारा को बढ़ाने के लिए एक अच्छी पेशकश है।