छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : अमित शाह बोले – 31 मार्च से पहले नक्सलवाद बनेगा इतिहास, रायपुर में की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Chhattisgarh big news: Amit Shah said- Naxalism will become history before March 31, held a high level review meeting in Raipur
रायपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति पर उच्चस्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित देश की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के समूल नाश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने दावा किया कि “31 मार्च से पहले ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नक्सलवाद एक इतिहास बन जाएगा।”
गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के कारण कई पीढ़ियाँ बर्बाद हुई हैं और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यह फिर से सिर न उठा सके। उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान में राज्यों और केन्द्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय को और बेहतर बनाने की जरूरत पर ज़ोर दिया, ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग रहे नक्सलियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
शाह ने छत्तीसगढ़ में विकास और सुरक्षा के मोर्चे पर हो रही प्रगति को संतोषजनक बताया। उन्होंने ‘नियद नेल्लानार’ योजना के प्रभाव क्षेत्र को बढ़ाकर सुरक्षा बलों के शिविरों के 5 किलोमीटर के बजाय 10 किलोमीटर के दायरे तक विस्तारित करने का सुझाव दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जनता को विकास के समान अवसर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में आसूचना ब्यूरो (IB) के निदेशक, गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), सीआरपीएफ, एनआईए, बीएसएफ, आईटीबीपी के महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अमित शाह ने दोहराया कि नक्सल विरोधी अभियानों का मोमेंटम किसी भी सूरत में कम नहीं होना चाहिए और इसे स्केटर्ड होने से बचाना ज़रूरी है।