छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : शादी से पहले सरपंच की बेटी ने की आत्महत्या, पेड़ से लटकता मिला शव

Chhattisgarh big news: Sarpanch’s daughter commits suicide before marriage, body found hanging from a tree
जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शादी के चंद दिन पहले ही एक युवती ने आत्महत्या कर ली। ग्राम बुटूंगा की रहने वाली प्रतिमा, जो कि गांव के सरपंच नकुल राम की बेटी थी, ने आज सुबह अपने घर के पास ही एक पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी।
परिवार वालों के अनुसार, प्रतिमा की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और पूरा घर खुशी में डूबा हुआ था। लेकिन आज सुबह जब प्रतिमा अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ ही दूरी पर, एक पेड़ से उसका शव लटकता हुआ मिला। यह नज़ारा देखकर परिजन स्तब्ध रह गए और पूरे गांव में मातम छा गया।
सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रतिमा ने यह कदम क्यों उठाया, जबकि घर में शादी का माहौल था।
परिजन अभी तक सदमे में हैं और बेटी की इस अचानक मौत को समझ नहीं पा रहे हैं। गांव में शोक का माहौल है और लोग इस दुखद घटना को लेकर स्तब्ध हैं।