breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम बड़ी खबर : खप्पर यात्रा बनी सौहार्द और अनुशासन की मिसाल, पुलिस ने सभी नागरिकों का जताया आभार, देखें VIDEO

Kabirdham big news: Khappar Yatra becomes an example of harmony and discipline, police expressed gratitude to all citizens, watch VIDEO

कबीरधाम। नवरात्रि की अष्टमी (5 अप्रैल 2025) पर कबीरधाम जिले में आयोजित प्राचीन खप्पर यात्रा इस वर्ष शांति, गरिमा और धार्मिक अनुशासन के साथ सम्पन्न हुई। देवी स्वरूपों की यह नगर यात्रा ऐतिहासिक बन गई, क्योंकि वर्षों बाद यह पहली बार था जब किसी भी प्रकार की अशांति, हुड़दंग या अव्यवस्था की कोई घटना सामने नहीं आई।

इस शांतिपूर्ण आयोजन पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में पुलिस ने जिले भर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी। यात्रा मार्ग पर ड्रोन कैमरे और CCTV की निगरानी, ट्रैफिक डायवर्जन, फ्लैग मार्च और संवेदनशील स्थानों की पहचान पहले से ही कर ली गई थी। थाना और चौकी स्टाफ, महिला पुलिस, रिजर्व बल, यातायात पुलिस सहित सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

पुलिस की रणनीति और आम नागरिकों की सजगता ने इस आयोजन को एक सामाजिक सौहार्द और अनुशासन का आदर्श उदाहरण बना दिया। कई वर्षों से यात्रा के दौरान जो कुछ स्थान अशांति और हुड़दंग के लिए चिन्हित थे, वहां भी इस बार पूर्ण शांति रही।

यात्रा को सफल बनाने में मां चंडी एवं मां परमेश्वरी मंदिर समिति, विवेकानंद एकेडमी के छात्र/छात्राएं, स्वयंसेवक, सामाजिक संगठन, मंदिर समितियां और जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग दिया। पुलिस अधीक्षक ने समस्त नागरिकों, श्रद्धालुओं और सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “खप्पर यात्रा अब सामाजिक सौहार्द, धार्मिक मर्यादा और जन-जागरूकता का प्रतीक बन चुकी है। इसे बनाए रखने हेतु कबीरधाम पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।”

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!