छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : IPS तबादलों की उलटी गिनती शुरू? सीएम की अहम बैठक के बाद जारी हो सकती है बड़ी लिस्ट

रायपुर, 9 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की अटकलों के बीच आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गृह विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं। इस बैठक को लेकर अफसरशाही में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि बैठक के बाद कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) और कुछ पुलिस महानिरीक्षकों (IG) के तबादले की सूची जारी की जा सकती है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, कुछ IG अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा सकता है, जबकि जिन IG के पास फिलहाल दोहरा प्रभार है, उन्हें एक ही जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। यह बदलाव गृह विभाग के कामकाज की समीक्षा और फील्ड में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब 1 बजे से मुख्यमंत्री गृह विभाग की यह समीक्षा बैठक लेंगे, जो लगभग 2 बजे तक चलेगी। वहीं, मुख्यमंत्री का आज का दिन पूरी तरह व्यस्त है। वह शासकीय कार्यक्रमों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।