
नगरी, 9 अप्रैल 2025। धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र स्थित गोरेगांव में 24 मार्च को तालाब से बरामद हुए नर कंकाल की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। घटना को पंद्रह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस जांच में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने 9 अप्रैल को थाना पहुंचकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं मिली पहचान
पुलिस के अनुसार, नर कंकाल को पीएम (पोस्टमार्टम) के लिए भेजा गया है, लेकिन हड्डियों की दशा और पानी में लंबे समय तक रहने के कारण शिनाख्त में काफी परेशानी आ रही है। जांच टीम को अभी तक कोई ठोस क्लू नहीं मिला है, जिसके चलते केस आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
लापता युवती से जुड़ा हो सकता है मामला
स्थानीय ग्रामीणों का शक है कि यह नर कंकाल संभवतः उसी युवती का हो सकता है, जो पिछले नौ महीने से लापता है। युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। ग्रामीणों की आशंका है कि तालाब से मिला नरकंकाल उसी का हो सकता है।
हत्या कर शव को छिपाने की आशंका
24 मार्च को जब यह नरकंकाल मिला, तब इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव दो लकड़ी के खूंटों से बंधा था और ऊपर दो सीमेंट फेसिंग पोल रखे गए थे ताकि शव तालाब में ही डूबा रहे और बाहर न आए। पुलिस को शक है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है। गर्मी के चलते तालाब का जलस्तर घटा तो यह कंकाल नजर आया।
ग्रामीणों की मांग : SIT से जांच कराए सरकार
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही दोषियों की पहचान नहीं की गई और युवती की गुमशुदगी से इस मामले का संबंध नहीं जोड़ा गया, तो यह न्याय में बड़ी चूक होगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मांग की है कि इस केस की जांच SIT से कराई जाए ताकि सच सामने आ सके।