
@सुशील तिवारी
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने गेवरा प्रवास पर आए केंद्रीय कोयला मंत्री श्री जी किशन रेड्डी का शाल और श्रीफल से सम्मान कर उन्हें दीपका नगर पालिका परिषद के विकास से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में दीपका के लिए आठ प्रमुख मांगों का उल्लेख किया गया, जिनमें पीएम ऊर्जा उद्यान, अटल पार्क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन, NCH अस्पताल में मेडिकल सुविधा अस्पताल के लिए मशीनों की जरूरत जैसे विषय शामिल थे।
मनोज शर्मा ने मंत्री से दीपका के समग्र विकास हेतु सहयोग का आग्रह किया उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जनता को इन योजनाओं की नितांत आवश्यकता है। ज्ञापन में विशेष रूप से एसईसीएल की कॉलोनियों में जल संकट और मेडिकल सुविधाओं की कमी पर भी ध्यान आकृष्ट किया गया। कोयला मंत्री श्री रेड्डी ने ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने भी कोयला मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने छह सूत्रीय मांग पत्र में जलवर्धन योजना ,अटल परिषद योजना का क्रियान्वयन, दीपका प्रदूषण की समस्या, माइनिंग कॉलेज की स्थापना और केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य मांग शामिल थे ।
वही नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद अरुणेश तिवारी ने भी कोयला मंत्री को ज्ञापन सोकर समस्याओं से अवगत कराया । उन्होंने अपने मांग पत्र में दीपका से पाली तक फोरलेन रोड, केंद्रीय विद्यालय , कोल डस्ट के रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण केवलिए कारगर कदम उठाने की बात कही। मांग पत्र सौंपने के दौरान उनके साथ श्रमिक नेता सतीश राठौर की उपस्थित थे ।
इस अवसर पर भाजपा नेता चुलेश्वर राठौर, द्वारिका शर्मा, सानिध्य सोलंकी, नरेश टंडन, नितेश साहू, राधेश्याम सिंह, राजेंद्र साहू, हिमांशु देवांगन, संतोष निराला, मन्नू राठौर, व्यास राठौर और गजेंद्र राजपूत ,सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता ने मंत्री जी का स्वागत कर सम्मान किया ।
वही नरेश टंडन ने भी सात सूत्री मांग पत्र सौंपकर इसकी अतिशीघ्र समाधान की मांग की।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव तनवीर अहमद , सांसद प्रतिनिधि पोशक दास महंत,प्रदेश में संयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी ने भी कोयला मंत्री को ज्ञापन सौंपा ।